हिन्दू लाइव डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड मेंं शनिवार कोकेंद्र सरकार की तरफ से भेजे गए ऑब्जर्वरों ने रविवार को दो अलग-अलग बैठकें आयोजित की थी। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर स्वयं भी दिल्ली पहुंचे हैं। लेकिन अब बुधवार को देहरादून में विधायक दलों की एक बैठक होनी है जिसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं इसका फैसला हो सकता है।

खबरों की मानें तो 9 मार्च को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होनी है जिसमें उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का फैसला किया जा सकता है।