बड़ी डिसप्ले के साथ लॉन्च होगा Google Pixel 9 Pro Fold, देखें ख़ास फीचर्स

Google Pixel 9 Pro Fold India Launch: Google की तरफ़ से आने वाला Pixel सीरीज के फोन भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अच्छा कर रहा है। Pixel 9 pro fold का इंतजार भी कई लोगो को है जो अब खत्म हो गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन 13 अगस्त, 2024 तक भारतीय मार्केट में आ जाएगा। 

इस फोन में आपको बडी डिस्प्ले के साथ 5000mAh की की बड़ी बैटरी के साथ कई सारे नए फीचर्स के भी देखने को मिलेंगे। क्या आप भी Pixel 9 pro fold के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते है, या फिर आप इसे ख़रीदने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपके पास सही जानकारी होना ज़रूरी है।

Pixel 9 Pro Fold Price 

वैसे कंपनी इस स्मार्टफोन के कितने वेरिएंट लांच करेगी इसके बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इसका जो बेस माॅडल रहेगा उसकी कीमत ₹1,68,900 आंकी जा रही है। जबकि टाॅप माॅडल कीमत ₹1,80,500 हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: OnePlus Ace 3 Pro: 35 मिनट में फुल चार्ज, 6000mAh की बैटरी; देखें और भी खास फीचर्स

कैमरा

Pixel 9 Pro में आपको रियर मे 48 मैगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। वहीं अभी तक फ्रंट में सेल्फी कैमरा की जानकारी नहीं है।

डिसप्ले

अगर हम इसके डिसप्ले की बात करे तो इसमें सबसे बढ़िया और बड़ा 8.02 इंच का डिस्पले देखने को मिलेगा। इसके साथ 2200 x 2480 पिक्सल का रेजोल्यूशन भी देखने को मिलेगा। फोन को स्मूथ चलाने के लिए इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा।

फीचर्स

  • इस फोन मे आपको Google Tensor G4 का बढ़िया प्रोसेसर मिलेगा। 
  • इसमें आपको 12GB और 16GB का रेम आ सकता है। 
  • Google के इस फोन मे 5000mAh की बैटरी के साथ 15w का चार्जर भी मिलेगा। 
  • फोन में आपको Android 13 ओपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट भी मिलेगा। 
  • फोन Dual सिम के साथ अच्छी नेटवर्क कनेक्टीविटी भी मिलेगी। 
  • सिक्योरिटी के लिए Indisplay Fingerprint Sensor ही मिलेगा। 

Deepak Panwar

Journalist by profession and the founder of Hindu Live. Has excelled Ba Journalism in Digital Media. A top grade writer with working experience of almost 6 years.
Back to top button