74 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी की देखरेख मे भव्य रैतिक परेड़ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति प्रेम चन्द्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया तथा परेड़ की सलामी ली गयी। तदोपरान्त मुख्य अतिथि महोदय द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया गया, परेड़ का संचालन श्री प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स) (1st कमान) द्वारा किया गया।
परेड की द्वितीय कमान का दायित्व वाचस्पति सेमवाल अ.उ.नि. पुलिस लाईन वहीं तृतीय कमान का दायित्व श्री हरीश फर्त्याल उपनिरीक्षक यातायात उत्तरकाशी के हाथों में रही, परेड़ में जिला पुलिस, ITBP, होमगार्ड व एन.सी.सी. की टुकड़ियों सहित यातायात पुलिस, आपदा राहत दल, फायर सर्विस उत्तरकाशी, एस.ड़ी.आर.एफ व अन्य द्वारा आर्कषक प्रर्दशन किया गया।
मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मंच को सम्बोधित करते हुये सभी को 74 वें गणतन्त्र दिवस पर शुभकामनाएं देकर माँ भारती के सपूतों को याद किया गया। भव्य परेड हेतु उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, उत्तरकाशी पुलिस व परेड में सम्मलित समस्त जवानों व कैडिटो को बधाई दी गई।
परेड के बाद मुख्य अतिथि महोदय द्वारा *सभी परेड कमाण्डर, प्लाटून कमाण्डर के साथ ही जिला शिक्षा विभाग, आपदा प्रबन्धन एवं जिला कोषागार व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री चिंदरिया लाल जी को सप्रेम शॉल भेंट किया गया तथा सफाई कर्मियों को उपहार भेंट किये गये।
परेड के उपरान्त विभिन्न स्कूली छात्र/छात्राओं एवं पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा देशभक्ति एवं अन्य रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। सांस्कृति कार्यक्रम में एमडीएस प्रथम, अ.उ.रा.बा.इ.कॉ. द्वितीय एवं गोस्वामी गणेश दत्त तृतीय स्थान पर रहा। सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को एस.पी. उत्तरकाशी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
परेड के दौरान मा0 विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, डीएफओ पुनित तोमर, अपर जिलाधिकारी तीरथपाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, ब्लॉक प्रमुख भटवाडी श्रीमती विनीता रावत, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल सहित अन्य प्रसाशनिक अधि./कर्मगण एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। परेड के दौरान मंच का संचालन निरीक्षक श्री अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनेरी द्वारा किया गया।
परेड से पूर्व गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रातः 9:30 बजे पुलिस लाइन ज्ञानसू में अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा क्वार्टर गार्द में सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया साथ ही पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गई।
वहीं पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में अनुज कुमार(पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी), सी.ओ. कार्यालय बडकोट में सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट तथा समस्त थाना/चौकी/स्टेशन/शाखा पर सम्बन्धित प्रभारियों के द्वारा सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अधीनस्थ अधिकारी/कर्मगणों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गई।