Women T20 World Cup से बाहर होगी पाकिस्तान टीम, भारत पर टिकी सारी उम्मीद

9
Women T20 World Cup से बाहर होगी पाकिस्तान टीम, भारत पर टिकी सारी उम्मीद
Source- twitter

दक्षिण अफ्रीका में चल रहे Women T20 World Cup 2023 में वेस्टइंडीज के हाथों पाकिस्तान टीम की हार के बाद पाकिस्तान का वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय है। दूसरी ओर भारतीय टीम सोमवार को आयरलैंड से भिड़ेगी। ऐसे में सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान टीम आयरलैंड के जीतने की दुआ करेगी।

पढ़ें:- इंग्लैंड के खिलाफ रेणुका ठाकुर का शानदार प्रदर्शन, बनाया यह रिकॉर्ड 

बता दें कि Women T20 World Cup 2023 के Group B में इंग्लैंड टीम ने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर 6 अंकों के साथ Points Table में टॉप पर है जबकि तीन मैचों में से दो जीतकर भारत 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम अभी तक तीन मुकाबलों में से केवल एक ही जीत पाई है और प्वाइंट टेबल पर 2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

वेस्टइंडीज से मिली हार 

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम अपना तीसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ खेल रही थी। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 116 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज इस मैच में भी टीम के लिए मैच विनर साबित हुई। 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 20 ओवरों में केवल 113 रन ही बना पाई और वेस्टइंडीज यह मुकाबला तीन रनों से जीत गई।  

टूर्नामेंट से बाहर होना तय 

पाकिस्तान टीम को अगला मुकाबला इंग्लैंड से खेलना है। इंग्लैंड टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हो चुकी है। वहीं भारत को अगला मुकाबला आयरलैंड से खेलना है और आयरलैंड टीम की स्थिति भी पाकिस्तान टीम जैसी है। ऐसे में यदि पाकिस्तान इंग्लैंड को और आयरलैंड भारत को हरा देती है तो फिर पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। पाकिस्तान टीम चाहेगी कि आयरलैंड की टीम उलटफेर कर उनके लिए चमत्कार करेगी।