राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा को देखते हुए उत्तरकाशी जनपद में 8 जनवरी को परगना मजिस्ट्रेट भटवाड़ी के द्वारा क्षेत्र के 21 परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं। इन केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में परीक्षा समाप्त होने तक धारा 144 लागू रहेगी।
यह भी पढ़ें- जोशीमठ संकट: 561 घरों में दरार 29 परिवार विस्थापित, जमीन से निकल रहा पानी
परगना मजिस्ट्रेट भटवाड़ी चतर सिंह चौहान द्वारा जारी आदेशानुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा 8 जनवरी 2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक उप राजस्व निरीक्षक लिखित परीक्षा जनपद में आयोजित की जानी प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए जनपद में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु उत्तरकाशी जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार धारा 144 द.प्र.सं. के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू जारी करते हुए परगना मजिस्ट्रेट भटवाड़ी ने निर्धारित परीक्षा केंद्र के 200 मीटर परिधि अन्तर्गत दिनांक 8 जनवरी को परीक्षा समाप्ति तक धारा-144 लागू रहेगी।
इन क्षेत्रों में लागू रहेगी धारा 144
- आद्य शंकराचार्य शिक्षण संस्थान जोशियाड़ा,
- बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी
- बाजोरिया शिक्षण संस्थान कोटबंगला उत्तरकाशी,
- गोस्वामी गणेशदत्त इ०का० उत्तरकाशी,
- रा. आ. कीर्ति इ०का उत्तरकाशी,
- रा. पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी,
- रा. इ. का गंगोरी,
- मसीह दिलासा तिलोथ उत्तरकाशी
- रा. स्ना. महा. उत्तरकाशी,
- सरस्वती विद्या मन्दिर इ. का. ज्योतिपुरम (जोशियाड़ा)
- रा. इ. का जोशियाड़ा (कोटियालगांव)
- ऋषिराम शिक्षण संस्थान मनेरा उत्तरकाशी,
- रा. इ. का मनेरी,
- महर्षि विद्या मंदिर उत्तरकाशी,
- स्वामी घनश्याम नंद म. उ. वि लक्षेश्वर
- रा. इ. का नेताला,
- रा. इ. का मानपुर,
- रा. इ. का मुस्टिकसौड़,
- रा. इ. का सोरा,
- आ. उच्च रा.इ. का भटवाड़ी
- रा. इ. का साल्ड