OnePlus के इस जबरदस्त फ़ोन की कीमत 6000 घटी, धांसू है कैमरा

OnePlus भारत के मिड सेगमेंट में अपने मोबाइल सेल करता है। भारतीय बाजार में इस कंपनी ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। शानदार कैमरा और बिल्ड क्वॉलिटी की बदौलत इस फ़ोन की सेल ज्यादा होती है।‌ कंपनी ने अपने OnePlus Nord 3 वेरिएंट का दाम 6000 रुपए सस्ता कर दिया है। डिस्काउंट पर खरीदारी करने के OnePlus Store या Amazon से खरीदा जा सकता है।

OnePlus Nord 3 5G 6000 discount
Picture Credit @Oneplus

जहां iOS सेगमेंट का प्रीमियम फ़ोन आईफोन है तो एंड्रॉयड स्मार्टफोन में वनप्लस भी एक प्रीमियम माना जाता है। बता दें इन दिनों अमेज़न पर रिपब्लिक डे सेल चालू है जहां सभी स्मार्टफोन्स में बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी ने OnePlus Nord 3 के इस मोबाइल पर 6000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर किया गया है।

[wpp range=’last7days’ limit=1 stats_views=1 order_by=’views’]

OnePlus Nord 3 Price In India

इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 33,999 रुपए है जो इन दिनों अमेज़न स्टोर पर केवल 29,999 रुपए में बिक रहा है। दरअसल इस मोबाइल पर 4000 रुपए की इंस्टेंट छूट तथा रिपब्लिक डे पर 1000 रुपए का कूपन कोड दे रही है। इसके साथ क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त छूट के साथ 10 प्रतिशत कैशबैक भी मिल रहा है। जिसके बाद इस फ़ोन का प्राइस 27,999 रुपए रह जाएगा। अगर आप मिड सेगमेंट का प्रीमियम फ़ोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: आईफोन जैसा लुक के साथ लांच हुआ Infinix smart 8 फोन

फीचर्स

यह स्मार्टफोन 64जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है। परफार्मेंस की बात करें तो इसमें Mediatech का Dimensity 9000 चिपसेट प्रोवाइड किया गया है। 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले इस फ़ोन का व्यूइंग एक्सपीरियंस खास बनाता है। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जिसे सुपरफास्ट चार्ज किया जा सकता है।

ad

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.
Back to top button