भारत

श्रीलंका-बांग्लादेश हो गया अब भारत का नंबर, मोहम्मद अफसर ने स्टेटस लगाकर दी धमकी

बरेली निवासी मोहम्मद अफसर को बीते कल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने बांग्लादेश में हो रहे दंगों के बाद अब भारत का नंबर आने की बात कही, बीएचपी की शिकायत के बाद बरेली पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में ले लिया।

पैथोलॉजी सेंटर चलाने वाले अफसर नाम का युवक का व्हाट्सएप स्टेटस धमकी भरा था। थाना सिरौली क्षेत्र में स्थित नगर पंचायत के सामने केयर लैब चलाने वाले सख्श भारत देश से हिंदुओं को भागने की खुली धमकी दे रहा है। हिमांशु पटेल ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें मोबाइल नंबर अफसर लैब के नाम से दिख रहा है।

अफसर ने स्टेटस में लिखा कि श्रीलंका और बांग्लादेश हो गया है अब भारत की बारी है। ठीक ऐसा ही ब्यान कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने दिया, जिस पर अब भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस भारत में यही चाहती है।

The Latest

To Top