Nubia Red Magic 9S Pro: 31 जुलाई को होगा लॉन्च

Nubia Red Magic 9S Pro Review: गुमनाम चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nubia ने अपने मोबाइल भारत में लाॅन्च करने की ठानी है। कंपनी अपना लेटेस्ट माॅडल Nubia Red Magic 9S Pro को भारतीय ग्राहकों तक पहुंचाने में जुट गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

Nubia का यह फोन Nubia Red Magic 9S Pro इसी महीने की 31 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। इसमें 6500mAh की जिसे चार्ज करने के लिए 84W का चार्जर दिया जाएगा। इतनी बड़ी बैटरी की बदौलत फ़ोन दो दिन तक का बैटरी बैकअप देगा‌। 

BrandNubia
ModelRed Magic 9S Pro
Battery6500 mAh
Processor Snapdragon 8 (3rd Gen)
RAM12GB
Price ₹54,500
Launch Date July 31, 2024

अब बात करते हैं स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर यानी कैमरे की। ूबिया के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। प्राइमरी कैमरा 50 मैगापिक्सल तथा अल्ट्रा वाइट एंगल कैमरा है, फोटो क्वालिटी बेहतर करने के लिए सैकेंडरी कैमरा भी 50MP का उपलब्ध कराया गया है। वहीं फोकस और सपोर्ट के लिए 2MP का कैमरा दिया गया है। आगे की ओर सेल्फी कैमरा 16 एमपी का होगा। 

डिस्पले

Nubia Red Magic 9S में आपको स्क्रीन के मामले में कभी भी निराश नहीं होना होगा। क्यूंकि इसमें आपको 6.80 इंच की बड़ी डिसप्ले देखने को मिलेगी। फोन काफी स्मूथ चल सके इसके लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है।

इसे भी पढ़ें: Vivo V40 Launch in India: 50 MP का कैमरा, बढ़िया प्रोसेसर

हालांकि ब्राइटनेस के मामले में निराश होना पड़ सकता है। इसमें 1600 nits की ब्राइटनेस ही देखने को मिलेगी।

कीमत

इस स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस 54,500 रुपए रखी गई है। 

ये हैं ख़ास फीचर्स

  • इसमें आपको 5G Network का सपोर्ट देखने को मिलेगा। 
  • आपको 80w का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा। 
  • आपको इसमें Indisplay फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। 
  • Nubia Red Magic 9S Pro में आपको Android 14 की ओपरेटिंग देखने को मिलेगा।
  • इसमें आपको Built-in cooling fan भी होगा।
Back to top button