हिन्दू लाइव डेस्क। कश्मीर में स्थित श्रीनगर में एक आतंकी AK-47 लेकर सड़कों पर उतर आया। जहां उसने पीठ पीछे से सेना के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। उसकी यह कायराना हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। कश्मीरी लिबाज पहने हुए आतंकी इस कायराना हमले के बाद मौके से फरार हो गया। वहीं इस घटना मेंं कश्मीर पुलिस के जवानों को गोली लग गई। जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले लेकिन डाक्टरों ने दोनों को जवानों को मृत घोषित कर दिया।

सेना ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस आतंकी घटना की जिम्मेदारी TRF आतंकी संगठन ने ली है। इस घटना के बाद कश्मीर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।