शिमला। शिमला नगर निगम ने वार्षिक बजट लागू करते हुए परिषद के अंतर्गत आने वाली सभी शराब पर सेस में बढ़ोतरी कर दी है। इसी के साथ ही बिजली (Electricity) पर सेस 10 पैसे से बढ़ाकर दोगुना यानी 20 पैसे कर दिया है। बता दे इससे नगर निगम शिमला को तकरीबन 1 लाख 75 रुपए की अतिरिक्त आय होगी। निगम के इस फैसले के बाद रसोई गैस, पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के बाद बिजली महंगी होने से जनता पर महंगाई की मार घटने के बजाय बढ़ रही है।
नगर निगम शिमला ने वार्षिक बजट 2020-21 का बजट पेश किया जो कुल 222.41 करोड़ का रहा है। हालांकि यह बीते वर्ष की तुलना में तीन कऱोड कम का रहा है। इस बार ग्रीन टैक्स योजना को इसी बजट में जोड़ा गया है।
