हिन्दू लाइव डेस्क। पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान के बीच कई महीनों से चल रहे तनाव के बीच भारतीय सेना की ताकत दोगुनी हो गई है। रविवार को नरेंद्र मोदी ने युद्धक टैंक अर्जुन मार्क 1 A भारतीय सेना को सौंप है। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी केेेे और तमिलनाडु के दौरे पर हैं। जिस दौरान स्वदेशी अर्जुन मेन बैटल टैंक (MK-1A) चेन्नई में भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को सौंपा दिया है।
सेना को टैंक के साथ ही अनेकों विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई है। साथ ही पीएम मोदी ने चेन्नई में मेट्रो फेज-1 का भी उद्घाटन किया है। इन योजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि “‘इन दिनों चेन्नई से हम ई-इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं जो पूरी तरह इनोवेशन और स्वदेशी विकास के प्रतीक हैं। इनसे तमिलनाडु का और अधिक विकास होगा।”

पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
वर्ष 2019 के आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। उनकी बहादुरी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी”।