महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कई क्षेत्रों में लाॅकडाउन की घोषणा कर नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें गुरुवार को कोविड-19 के मामलों में इज़ाफ़ा हुआ है। साथ ही प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी कोरोना पाज़िटिव पाए गए। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। स्वास्थ्य मंत्री ने लिया कि उनकी स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और वह जल्द ही इस वायरस से संक्रमण जल्द ही रिकवर कर लेंगे।
बता दें महाराष्ट्र राज्य में कोविड-19 का संक्रमण पुनः तेज़ी से फ़ैल रहा है। बीते दो दिनों में राजधानी मुंबई में 700 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है।

10 दिनों के लाॅकडाउन की घोषणा
महाराष्ट्र में स्थित यवतमाल में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 10 दिनों तक लाॅकडाउन की घोषणा कर दी गई है। वहीं अमरावती में एक सप्ताह का लाॅकडाउन रहेगा। मुम्बई शहर के लिए BMC ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन नियमों के उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।