भागलपुर, बिहार। बिहार स्थित भागलपुर में मामूली विवाद के चलते सेना के जवान ने महिला ASI के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद अन्य महिला पुलिस कर्मियों ने अपनी सीनियर की पिटाई से नाखुश होकर जवान की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट करने वाले आर्मी जवान के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल भागलपुर शहर के कहलगांव निवासी मोहम्मद निसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्थानीय रेलवे स्टेशन की तरफ गया था। जहां जाम लगने की वजह से वह ट्राफिक में फंस गया था। बिना हेलमेट और गाड़ी चलाते हुए फोन करने पर महिला एएसआई ने उसे रोका तो आर्मी जवान ने बिना कुछ कहे महिला को थप्पड़ जड़ दिया और महिला ए एस आई की जमकर पिटाई कर दी।

महिला दरोगा नीति कुमारी ने अपने पिटाई की सूचना संबंधित थाना के अधिकारियों को दी। जिसकी सूचना मिलते ही कई पुलिस अधिकारी और जवान वहां पहुँच गए। पुलिस अधिकारी ने वहां पहुँचते ही सबसे पहले आर्मी जवान मो निसार की पिटाई करनी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिसकर्मी आर्मी के जवान को पकड़ कर थाने ले आए।