आ गई New TVS Jupiter 110, जानिए ख़ास फीचर्स और कीमत

New TVS Jupiter 110: क्या आप भी एक स्कूटर खरीदने की सोच रहे है? तो भारत में बाइक और स्कूटर निर्माता कंपनी TVS ने अपना नया स्कूटर लांच कर दिया है। 113 सीसी इंजन के साथ यह स्कूटर स्टाइलिश लुक और शानदार माइलेज देगा। आइए जानते हैं इस स्कूटर की कीमत और अन्य खासियतें।

बता दें कंपनी ने New TVS Jupiter 110 की एक्स शोरूम ₹73,700 रखी है। यह स्कूटर अपने पुराने माॅडल के मुकाबले ज्यादा अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ लाॅन्च‌ किया गया है। यह कई कलर आप्शन में आता है, फ्रंट में मार्डन लुकिंग एलईडी हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं‌। स्टोरेज के लिए सीट के नीचे 30 लीटर का स्पेस भी दिया गया है जहां हेलमेट और ग्लब्स आदि रख सकते हैं।

 

113cc का इंजन

New TVS Jupiter 110 में 113 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 8 बीएचपी की पावर के साथ 9.2nm की पीक Torque जनरेट करता है। यह एक सिंगल सिलेंडर इंजन जो IGo असिस्ट फ़ीचर के साथ आता है।

ये हैं ख़ास फीचर्स

नई TVS Jupiter 110 नवीनतम टेक्नोलॉजी यानी IGo असिस्टेंट के साथ आती है। अंडरसीट स्टोरेज के तौर पर 33L का ख़ासा स्पेस दिया गया है। 73,700 डिजिटल स्पीडोमीटर डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, वॉयस असिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट, एलईडी हैजर्ड लैंप के साथ ही कई फीचर्स प्रदान किए गए हैं।

New TVS Jupiter 110 Price In India

TVS के इस स्कूटर के बेस वेरिएंट की कीमत 73,700 रुपए (Ex-Showroom) से शुरू होती है। कंपनी ने इसे 4 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। जिसमें कई रंगों का विकल्प (Colour Options) मौजूद है।

Deepak Panwar

Journalist by profession and the founder of Hindu Live. Has excelled Ba Journalism in Digital Media. A top grade writer with working experience of almost 6 years.
Back to top button