उत्तरकाशी एसपी द्वारा ली गई मासिक अपराध गोष्ठी, 41 पुलिस सम्मानित

115
उत्तरकाशी एसपी द्वारा ली गई मासिक अपराध गोष्ठी, 41 पुलिस सम्मानित

उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन ज्ञानसू सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी ली गई।

सम्मेलन में उनके द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई। समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। माघ मेला-2023 के सकुशल एवं शान्तिपूर्ण संचालन हेतु मेले में नियुक्त उत्तरकाशी एवं बाहर के जनपदों से आये पुलिस फोर्स को बधाई दी गयी।

मासिक अपराध गोष्ठी उत्तरकाशी

मीटिंग में उनके द्वारा नशा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु सभी को अवैध नशा करोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहकर जानकारी जुटाते हुये कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । नशे के खिलाफ जनपद में चलाये जा रहे धरपक्क़ड अभियान को और अधिक प्रभावी करने निर्देश दिये गये।

 

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सीओ यातायात, निरीक्षक यातायात व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ड्रंक एण्ड ड्राईव, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, बिना हेलमेट व दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही बढाने के निर्देश दिये गये। सभी को पुलिस मुख्यालय, देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों का कडाई से पालन करने हेतु बताया गया।

41 पुलिसकर्मी सम्मानित

सैनिक सम्मेलन में एसपी उत्तरकाशी द्वारा माघ मेले एवं गत माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 41 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गत माह एवं वर्ष 2022 के मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा सभी प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों, सम्मन, वारण्ट व अहकामातों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये गये।

थाने पर लम्बित NDPS Act एवं अन्य मुकदमों से सम्बन्धित मालों के निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये। मुहिम “उदयन” को सफल बनाने हेतु सभी को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लगातार जनजागरुकता अभियान चलाने व नशे के आदी हो चुके युवाओं की कांउसलिंग करने के निर्देश दिये गये।

 

मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार,पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स प्रशांत कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक एलआईयू बृजमोहन गुंसाई सहित सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारीयों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।