Pithoragarh: मोबाइल चोरी के मामले में नेपाली मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

पिथौरागढ़ जनपद में मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है इसके अलावा व्यक्ति से चोरी किया हुआ मोबाइल भी बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बाजार जाते समय महिला ने खोए 55 हजार रुपए, पुलिस ने ढूंढ निकाला

पुलिस के अनुसार रामदेव दास निवासी टोला मझौलिया बेतिया बिहार बिहार ने थाना गंगोलीहाट में 17 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराते हो यह बताया कि 11 अप्रैल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर से मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया है। जिसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो रखा है। थाना गंगोलीहाट में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस जांच में गणेश बोहरा पुत्र मान सिंह बोहरा निवासी दौहतोली, कुंआकोट थाना पुरचुड़ीहाट बैतड़ी, नेपाल, हाल निवासी सिल्थाम का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और चोरी किया हुआ मोबाइल भी बरामद किया गया। बरामद माल के आधार पर उक्त मुकदमे में धारा 411 IPC की बढ़ोत्तरी की गयी। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।

 

Leave a Comment