Miss Uttarakhand 2024: मिस उत्तराखंड के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन से होंगे ऑडिशन

Miss Uttarakhand 2024 Auditions Registration: प्रदेश में मिस उत्तराखंड 2024 के ऑडिशन की तारीख तय हो गई है। इच्छुक युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि हिमालयन बज द्वारा हर साल की तरह इस साल भी Miss Uttarakhand 2024 का आयोजन करने जा रहा है।

Miss uttarakhand 2024 Auditions registration

आशंका जताई जा रही है कि इस साल के ऑडिशन में सौ से ज्यादा युवा के प्रतिभागी बन सकते हैं। हिमालयन बज संचालक के मुताबिक आगामी 15 सितंबर, 2024 को माया देवी विश्वविद्यालय में आयोजित होगा।

अविवाहित ही कर सकेंगे प्रतिभाग

हिमालयन बज के नियमों अनुसार 17 से 25 वर्ष की युवतियां ही इसके लिए पात्र होंगी। साथ ही कैंडीडेट का कद 5.2 फुट से कम नहीं होना चाहिये। इस ऑडिशन में अविवाहित युवती ही प्रतिभाग कर सकती है।

इच्छुक उम्मीदवार हिमालयन बज की आधिकारिक वेबसाइट https://www.himalayanbuzz.com/miss-uttarakhand/ पर जाकर आवेदन कर इस साल के Miss Uttarakhand 2024 के लिए Auditions Registration अप्लाई कर सकते हैं।

 

ad

Bhupi Panwar

करीब पांच वर्षों का अनुभव विशेष रूप से उत्तराखंड की सांस्कृतिक, भोगोलिक और आर्थिक स्थिति की जानकारी पर मजबूत पकड़। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बीए जर्नलिस्म में स्नातक डिग्री प्राप्त।
Back to top button