उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तरकाशी जिला अस्पताल में कार्डियो यूनिट का शुभारंभ किया, साथ ही सीएमओ कार्यालय के नव निर्मित भवन का लोकार्पण भी किया।
यह भी पढ़ें- UKPSC ने इन 9 उम्मीदवार पर लगाई रोक, 5 साल तक नहीं दे पाएंगे परीक्षा
वहीं जिला चारधाम यात्रा की तैयारियों हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की इस मौके पर कैविनेट मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वह लगातार प्रयास कर रहें हैं प्रदेश वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए धामी सरकार लगातार हर संभव प्रयास कर रही है।
इस मौके पर गंगोत्री विधानसभा से विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद प्रदेश का पहला जनपद है जहां सबसे अधिक अस्पतालों का उच्चीकरण हुआ है।