उत्तराखंड: गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर, धामी सरकार ने शुरू की यह पहल

12
गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर, धामी सरकार ने शुरू की यह पहल

उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं के लिए धामी सरकार ने नई पहल शुरू की है, जिसके तहत हर जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसूति प्रतीक्षा गृह स्थापित किए जाएंगे। जिसके लिए बजट भी स्वीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के युवाओं को विदेश में नौकरी मुहैया कराएगी धामी सरकार, यह है प्लान

गौरतलब है कि उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में आज भी सड़क सुविधाएं उपलब्ध नहीं है ऐसे में प्रसूता को अस्पताल पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं है।  आए दिन गर्भवती महिलाओं को लेकर दुखदाई खबर सामने आती हैं। ऐसे में सरकार ने नई पहल शुरू की है।

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए हर जिले में प्रसूति प्रतीक्षा गृह स्थापित किए जाएंगे और इसके लिए अनुपूरक बजट स्वीकृत किया गया है। राज्य में हर साल 2 लाख से अधिक प्रसव दर्ज किए जाते हैं।