मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई Bajaj Pulsar NS400 की ताबातोड़ फीचर्स वाली जबरदस्त बाइक NS400 अब तक की सबसे अधिक फीचर से भरपूर पल्सर है। इसमें डॉट मैट्रिक्स डिस्प्ले के साथ अधिक उन्नत रंगीन पूर्ण-डिजिटल उपकरण पैनल है। अन्य सुविधाओं में बजाज राइड कनेक्ट ऐप के माध्यम से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और टेक्स्ट अलर्ट, संगीत नियंत्रण, लैप टाइमर और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं।
हालांकि अभी कंपनी योई तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन उम्मीद है कि इसका डिजाइन पल्सर NS200 से मिलता-जुलता होगा. इसमें आक्रामक, मस्कुलर लाइन्स और कमांडिंग प्रेजेंस है.
यह भी पढ़े:- मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गया iQOO Z9s Pro का 5G स्मार्टफोन कम कीमत में
Bajaj Pulsar NS400 में ग्राहकों को डुअल-चैनलABS और 5 स्टेप एडजस्टेबल लीवर्स दिए गए हैं. फुली-पैक्ड फीचर्स से लैस बजाज पल्सर के इस नए मॉडल में एडवांस्ड फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, बजाज राइड कनेक्ट ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल्स एंड टेक्स्ट अलर्ट्स, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी ढेरों खूबियां दी हैं.
मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई Bajaj Pulsar NS400 की ताबातोड़ फीचर्स वाली जबरदस्त बाइक
डिजाइन के लिहाज से ये देखना बाकी है कि इसमें कितने बदलाव किए जाएंगे, लेकिन मौजूदा एनएस फैमिली के समान लुक की उम्मीद करना सुरक्षित है। उम्मीद है कि बजाज इस बाइक को स्टिकर का एक अनूठा सेट देने के अलावा और भी बहुत सारे बदलाव दे सकती है। ये अभी भी एक काफी खूबसूरत मोटरसाइकिल है, लेकिन इसे मस्कुलर लुक दिया जा सकता है।
नई Bajaj Pulsar NS400Z की आधिकारिक बुकिंग शुरू की जा चुकी है. इसके ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से 5,000 रुपये के बुकिंग अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं. कंपनी जल्द ही इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू करेगी. नई पल्सर को कंपनी ने 4 अलग-अलग रंगों में पेश किया है और सभी कलर वेरिएंट की एक ही कीमत 1.85 लाख रुपये तय की गई है.
यह भी पढ़े:- KLEE 2024 Result at cee.kerala.gov.in Check, How To Download Here
बजाज द्वारा Pulsar NS200 को लॉन्च किए हुए 11 साल और Bajaj Dominar 400 को लॉन्च किए हुए लगभग 7 साल हो गए हैं। हालांकि,Bajaj Pulsar NS400 के लिए लंबा इंतजार आखिरकार खत्म होता दिख रहा है। ये बाइक अगले साल किसी समय लॉन्च हो सकती है। इसको लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकरिक पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन जानकारों का यही अनुमान है।
उम्मीद है कि पल्सर NS400 में डोमिनार 400 का 373.3cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा. यह इंजन डोमिनार के लिए 40 hp और 35 Nm का टार्क जनरेट करता है. हालांकि पल्सर के लिए हम अलग तरह की ट्यूनिंग की उम्मीद कर सकते हैं.
यह भी पढ़े:- MSME Loan Yojana: बिना किसी झंझट के तुरंत मिलेगा बिजनेस लोन
इस बाइक की बाकि फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑन/ऑफ, रेन और रोड जैसे एबीएस मोड दिया गया है. इसके साथ ही इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मौजूद है. बजाज ने NS400 में भी NS200 की तरह ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा दी है.
मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई Bajaj Pulsar NS400 की ताबातोड़ फीचर्स वाली जबरदस्त बाइक
बजाज ऑटो आखिरकार आज बिल्कुल नई 400cc पल्सर का पर्दा खोलेगा। आगामी नेकेड स्ट्रीटफाइटर पल्सर रेंज के शीर्ष पर बैठेगी। पिछले कुछ महीनों से, चाकन स्थित निर्माता संपूर्ण पल्सर लाइनअप को अपडेट करने की होड़ में है। सबसे हालिया वर्तमान फ्लैगशिप पल्सर N250 था जिसे कुछ महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त हुए थे।