Mahindra Scorpio N का मार्केट दबदबा, Mahindra Thar और Bolero को पछाड़ बनी No.1

2024 Top Selling Mahindra Car: महिंद्रा स्कार्पियो ने पिछले महीने अपनी दमदार सेलिंग से एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। पिछले महीने अप्रेल 2024 में महिंद्रा स्कॉर्पिओ की कुल बिक्री 14,807 यूनिट्स थी. इसी साल के मार्च महीने में यह आकड़ा 15,151 यूनिट्स के करीब था।

महिंद्रा स्कार्पियो मार्केट में Thar और Bolero को पछाड़ कर Best Selling SUV बनी हुई है।

Mahindra Scorpio N Record Break Sale

आकड़ों पर नजर डालें तो महिंद्रा स्कार्पियो की सेल में पिछले वर्ष से ही बेहतरीन इजाफा देखने को मिला यानी की इसकी बिक्री में लगभग पुचले वर्ष के मुकाबले 54% का इजाफा देखने को मिला।

Also Read: Teri Meri Doriyaan 9 May 2024 Written Update

जहाँ एक तरफ mahindra bolero की पिछले महीने 9537 units सेल हुई वहीँ महिन्द्रा थार केवल 6160 units ही सेल हो सकी. इसी से आप देख सकते है कि Mahindra Scorpio N को इन दोनों ही गाड़ियों के मुकाबले सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। महिंद्रा स्कार्पियो आज अकेले ही लगभग 36% मार्केट शेयर कैप्चर कर रही है।

New Mahindra Scorpio N Specifications

आज के समय में ग्राहक ग्राहक सेफ्टी को ज्यादा अहमियत दे रहे है। ऐसे में महिंद्रा स्कार्पियो ग्राहकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। इस बार आपको महिन्द्रा स्कार्पियो में कुछ ख़ास स्पेसिफिकेशन देखने को मिलने वाले है फिलहाल कुछ ख़ास बदलाव आप यहाँ आसानी से देख सकते है।

दो इंजन आप्शन के साथ उपलब्ध होने वाली महिंद्रा स्कार्पियो आपको 2.Liter Turbo Petrol और 2.2 LiterDiesel Engine के साथ नजर आएगी। इसके दोनों ही इंजन 6-speed manual gearbox या 6-speed torque converter automatic transmission के साथ उपलब्ध होंगे। New Mahindra Scorpio N की एक्स-शो रूम कीमत 16.99 lakh है। महिंद्रा स्कार्पियो की कम कीमत और शानदार फीचर एक अहम पहलु है जिस वजह से मार्केट में ग्राहकों द्वारा यह अब तक की पहली पसंद बन चुकी है। फिलहाल बाजार में यह कार सभी के लिए उपलब्ध है।

ad

Yash Bhawsar

पत्रकारिता में स्नातक डिग्री के साथ 1 साल विभिन्न बड़े मीडिया संस्थानों के साथ इंटर्नशिप के बाद अब हिन्दू लाइव के साथ करियर की शुरुआत।
Back to top button