उत्तराखंड: (बड़ी खबर) लोकसभा चुनाव से पहले खुला नौकरियों का पिटारा

उत्तराखंड वासियों के लिए ये साल खुशियों की सौगात लेकर आया है। खबरों की मानें तो 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में भारी मात्रा में सरकारी नौकरी की भर्ती होने की बात कही जा रही हैं । जो जितने भी युवा वर्ग उत्तराखंड के सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं वो तैयार हो जाए और अपनी तैयारी भी दोगुनी कर ले क्योंकि आचार संहिता लागू होने से पहले भारी मात्रा में लोक सेवा आयोग, चिकत्सा विभाग , उत्तराखंड सेना चयन (Uksssc) के अन्य कई विभागों में हजारों की मात्रा में मौजूद पदों पर भर्ती होगी।

Uttarakhand Jobs

भर्ती से जुड़ी जानकारी लेने के लिए राज्य समीक्षा से जुड़े रहने की भी बात कही गई हैं। बता दें कि चिकत्सा विभाग में डॉक्टर, नर्सिंग पैरामेडिकल इत्यादि से जुड़े लगभग 10 हज़ार भर्ती होने की बात कही है और ये सबसे बड़ी भर्ती चिकत्सा विभाग में ही की जाएगी इसके अलावा शिक्षा विभाग में आउटसोर्स के ज़रिए चौथी श्रेणी के लगभग ढ़ाई हजार लोगों को रोज़गार मिलेगी और ज़िला स्तर पर 3 हज़ार तक प्राथिमिक शिक्षक पदों की होने की बात कही जा रही हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

ad

Deepak Panwar

Journalist by profession and the founder of Hindu Live. Has excelled Ba Journalism in Digital Media. A top grade writer with working experience of almost 6 years.
Back to top button