LIC के शेयरों ने मचाई धूम, इस साल निवेशकों को दिया छप्पर फाड़ रिटर्न

LIC Share News: भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड के शेयर अपने पीक पर है। शुक्रवार (26 जुलाई 2024) को कंपनी के शेयर की कीमत 1,197 रुपये प्रति शेयर पहुंच गई। आज दोपहर बीएसई सेंसेक्स में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। तकरीबन 12:15 पर कंपनी का शेयर 2.7 फीसदी की दर से बढ़ा जो इस वक्त 1,192 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

शेयर बाजार बंद होने तक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 7.56 ट्रिलियन रुपये के साथ अपने सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें एलआईसी बाजार पूंजीकरण रैंकिंग में भारत की 8वीं सबसे बड़ी कंपनी है। ओवर आल इस साल कंपनी के शेयर 39.2 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। इस अवधि में सेंसेक्स में 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission: क्या बजट में केंद्रीय कर्मचारियों की मांगे पूरी हुई? पढ़ें अपडेट

शेयर बाजार विश्लेषकों के अनुसार भारत में जीवन बीमा कम्पनियों आगामी कुछ वर्षों में गैर-लिंक्ड पॉलिसियों की सेल में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।

Ravish Kumar

Hello, I'm Ravish Kumar. I obtained a degree in Mass Communication and Journalism from Zee University in Dehradun in 2021. With a strong background in finance and the stock market, I currently work as a financial journalist at Hindu Live.
Back to top button