भारतीय टेक मार्केट में एलजी जैसी लोकप्रियता किसी और टेक ब्रांड की नहीं देखी गई है वहीं कंपनी भी लगातार अपने यूजर्स को कई अलग और किफायती प्रोडक्ट्स लॉन्च कर तौफे के रूप में पेश करती रहती है। अब हाल ही में कंपनी द्वारा नई मॉनिटर रेंज की शुरुआत कर दी गई है जिसमें मॉनिटर्स की शुरुआती रेंज 6299 रुपए रखी गई है। बता दें कंपनी द्वारा इन मॉनिटर्स रेंज को ऑनलाइन शॉपिंग ऐप अमेजन पर पेश की गई है जिसके साथ जबरदस्त डिस्काउंट कूपन भी दिया जा रहा है।
यूं तो कंपनी ने तीन नए मॉनिटर लॉन्च किए है जिसकी रिफ्रेश रेट 100hz तक की दी गई है।मॉनिटर्स के इन तीन मॉडल्स वेरिएंट में LG 22MR 410,24MR400 और 27MR 400 को लॉन्च किया गया है। जिसमें कीमतों के हिसाब से अलग-अलग फीचर्स और डिज़ाइन दिए है। आइए जानते हैं LG मॉनिटर्स के अलग अलग वैरिएंट जबरदस्त फीचर्स के बारे में।
एचडी रेजुलेशन वाला बड़ा डिस्प्ले
LGMR 410 के डिज़ाइन और उनके फीचर की बात करें तो मॉनिटर को 21.5 इंच के फुल HD VA डिस्प्ले और 1920×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मार्केट में पेश किया गया है। वहीं गेमिंग अनुभव को अच्छा और स्मूथ महसूस करवाने के लिए 100Hz की रिफ्रेश रेट ऑफ़र दी गई है। डिसप्ले में ऑन स्क्रीन कंट्रोल्स के साथ रीडर मोड और फ्लिकर सेफ बनाया गया है और इसकी कीमत मात्र ₹6299 रुपए रखी गई है।
वहीं दूसरे मॉडल LG 24MR 400 में 23.8 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 100HZ दी गई है साथ ही 1980×1080 पिक्सल की रेजोल्यूशन भी पेश की गई है, इस मॉनिटर की खास बात यह है की इसमें ऑनस्क्रीन कंट्रोल और ऑडियो इनपुट स्विच मिलती है साथ ही SYNC और ब्लैक स्टेबलाइजर के साथ रीडर मोड और फ्लिकर जैसी शानदार स्पेसिफिकेशन भी दी गई है। प्राइस रेंज की बात करें तो इस वैरिएंट की प्राइस ₹7999 रुपए है।
तीसरे और आखिरी वेरिएंट की बात करें तो इस वेरिएंट की डिस्प्ले 27 इंच की पेश की गई है जो बाकि दोनों वेरिएंट में सबसे बड़ी है इसकी रिफ्रेश रेट 100Hz है जिसकी रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है और बाकि फीचर्स भी पिछले मॉडल्स की तरह ही है मगर इसकी एक खासियत जो बाकि दोनों वेरिएंट में नहीं है वो यह है की इसे 2 साइड वर्चुअली बोडरलेस डिज़ाइन दी गई है जो इसके लुक को एन्हांस करती है।
