आइए जानते हैं हार्ट अटैक के क्या हो सकते हैं, लक्षण

आइए जानते हैं हार्ट अटैक के क्या हो सकते हैं लक्षण

1. मतली

बार-बार उल्टी करने का मन होना या उल्टी हो जाने की समस्या केवल पेट ही नहीं दिल से भी जुड़ी हुई हो सकती है। अगर, आपके हार्ट की नसों में कोई ब्लॉकेज है तो इसके चलते आपको जी मिचलाने या उबकाई आने (Nausea) जैसे लक्षण दिखायी दे सकते हैं।

2. सांस लेने से जुड़ी समस्याएं

अगर आपके हार्ट की नसें संकरी हो रही हों या उनमें ब्लॉकेज हो तो इससे आपको सांस लेने से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। ब्लॉकेज की वजह से सांस फूलने या सांस लेते समय सीने में दर्द जैसी परेशानियां हो सकती हैं।

आइए जानते हैं हार्ट अटैक के क्या हो सकते हैं, लक्षण

3. बहुत अधिक थकान

बिना कोई काम किए थक जाना या हमेशा थकान महसूस करने जैसे लक्षण कमजोर हार्ट के लक्षण हो सकते हैं। साथ ही दिल से जुड़ी हुई नसों में किसी तरह की रूकावट आने से भी आपको थकान महसूस हो सकती है

4. चक्कर आना

आमतौर पर कमजोरी, भूख या डिहाइड्रेशन की वजह से लोगों को चक्कर आता है। लेकिन, अगर आपको बार-बार चक्कर आ रहे हैं तो आप इसे नजरअंदाज ना करें। हो सकता है कि आपके हार्ट की नसें ब्लॉक हो गयी हों और उसी की वजह से आपको ये समस्याएं हो रही हों।