दोस्तों आप सभी के लिए अच्छी खबर है. lava ने अपना Lava Blaze X 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 10 जुलाई को लांच कर दिया है. इसमें आपको एक से एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे. हम सभी को पता है. lava के phone सस्ते तो होते ही है, लेकिन बढ़िया परफॉरमेंस के लिए भी जाने जाते है. साथ ही आपको मार्केट में मिलने वाले phone की कीमत के मुकाबले lava के phone की कीमत बहुत ही कम होती है.
आज हम आपको lava blaze x 5Gकीमत, कैमरा कैसा है, आप कहा से खरीद सकते है. इसमें क्या खास फीचर है. इस phone में कौन सा प्रोसेसर है. इस तरह के आपके जितने भी सवाल है. इन सभी के बारे में जानेंगे. इसके लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें.
lava blaze x 5G की कीमत
अगर हम lava blaze x की कीमत बात करे तो आपको इसमें 3 अलग अलग वेरिएंट देखने को मिलेंगे. जिसकी कीमत स्टोरेज और रेम के अनुसार अलग अलग रखी गई है. इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए में मिल जाएगा.
वही अगर हम lava blaze x के दुसरे वेरिएंट की बात करे तो वो आपको 6GB रेम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको 15, 999 रुपए की कीमत में मिल जाएगा.
lava blaze x के तीसरे वेरिएंट की बात करे तो 8GB रेम और 128GB स्टोरेज वाला phone आपको 16,999 रुपए की कीमत में आसानी से मिल जाएगा.
अगर आप चाहे तो इसमे से आपको जो भी वेरिएंट पसंद हो उसे खरीद भी सकते हो. आपको यह phone आसानी से अपने नजदीकी मोबाइल की दुकान पर या ऑनलाइन अमेज़न और फ्लिप्कार्ट जैसे प्लेटफार्म पर आसानी से मिल जाएगा.
Camera
lava blaze x कैमरा की बात करे तो आपको रियर में 2 कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा.जिसमे प्राइमरी कैमरा 64MP का देखने को मिलेगा. वही दूसरा कैमरा 2MP का देखने को मिलेगा.
इसके अलवा रियर में आपको एक फ़्लैश लाइट भी देखने को मिलेगी. साथ ही हम सेल्फी कैमरा की बात करे तो वो आपको 16MP का देखने को मिलेगा.
DISPLAY
अगर हम इस lava blaze x की डिस्प्ले की बात करे तो आपको इसमें एक बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा. जिसकी साइज़ 6.67 इंच है. यह डिस्प्ले FHD और AMOLED है. इसके साथ phone को स्मूथ बनाने के लिए स्मार्टफोन की डिस्पले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा.