7th Pay Commission 2024: केंद्रीय कर्मचारियों के सातवें वेतन के कमीशन में इज़ाफ़ा 2023 में दीपावली के खास मौके पर हुआ था। यह बढ़ोतरी 44 से 46 फीसदी तक हुई थी। अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय अंतरिम बजट में इसे 4 फीसदी और बढ़ाया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो यह 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। नियमों के अनुसार यदि महंगाई भत्ता 50% हो जाए तो होम रेंट अलाउंस (Home Rent Allowance) भी बढ़ाना होगा।
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता प्रति छः माह में बढ़ाया जाता है, ऐसे में इन दिनों लोकसभा चुनाव की होड़ मची हुई है। डीए बढ़ने के इंतजार में कर्मचारियों के लिए मार्च 2024 तक खुशखबरी आ सकती है। पिछले साल हर 6 महीने में चार चार फीसदी भत्ता बढ़ाया था। कर्मचारियों को वेतन के समय बढ़ा हुआ भत्ता मिला। अब इस छमाही में भी भत्ते में इजाफा होगा या नहीं इसको लेकर मार्च महीने में ही साफ़ हो पाएगा।
- जनवरी से जून 2023 में 4 प्रतिशत (DA Hike)
- जून से दिसंबर 2023 में भी 4% डीए बढ़ाया गया
- एक साल में 8 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया
- 2024 में 4-5 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद
50% डीए पर बढ़ेगा एचआरए
आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि महंगाई भत्ता (DA) 50 फीसदी तक पहुंच जाए तो नियमानुसार होम रेंट अलाउंस भी इंक्रीज किया जाता है। इस साल सरकार महंगाई भत्ता 4 से 5 फीसदी बढ़ा सकती है जिससे महंगाई भत्ता 50-51% हो जाएगा। इस फैसले सीधे तौर पर केंद्रीय कर्मचारियों को लाभान्वित होंगे।
इन्हें भी पढ़ें
- नमस्ते वर्ल्ड सेल: टाटा ने एयर इंडिया ग्राहकों के लिए शुरू की ‘Namaste World Sale’
- Budget 2024: पीएम किसान निधि को लेकर आया बड़ा अपडेट
