Kundali Bhagya 12 April, 2024. जी टीवी के शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में इन दिनों गुंडों और लूथरा परिवार के बीच का सीक्वेंस दिखाया जा रहा है। एपिसोड की शुरुआत में निधि और आरोही के बीच बातचीत होती रहती है तभी दोनों की नज़र करीना पर जाती है जिसपर निधि दरवाज़ा खोलने की कोशिश करती है बस इसी बात पर आरोही यह पूछती है की आख़िर करीना बुआ उसका इतना समर्थन क्यों करती है जिसपर निधि कहती है की वो इसलिए क्योंकि बुआ भी प्रीता से उतनी ही नफ़रत करती है जितनी वो करती है।
दूसरी तरफ करीना जा ही रही होती है की उसकी मुलाकात महेश से होती है जो उसे बताता है की वो अपराधियों से लड़ने की कोशिश कर रहा था मगर इतने में प्रीता वहां आ जाती है और उन्हें बचा लेती है इतने में निधि और आरोही आ जाती है जो कहती है की प्रीता की प्रवृति ही है परेशानियां लेने की और उसी चक्कर में करण उसके पीछे जाता है और वो मुसीबत में फंस जाता है। इसी बात पर महेश आरोही से अधिक बात बनाने से मना करता है जिससे करीना भी उससे सहमत होती है। साथ ही महेश करीना से मम्मी के पास जानें के लिए बोलेगा जिसपर करीना जानें से इंकार कर देगी।