Kumkum Bhagya 12 April 2024. टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में इन दिनों आरवी और प्राची के बीच तनाव वाला सीक्वेंस जोरों शोरों से चल रहा है। एपिसोड की शुरुआत में मोनिशा और दीपिका से होती है जो यह कहती नज़र आती है की अगर आरवी के परिवार को कुछ हो गया तो वो उनका क्या हश्र करेगा वो ये बात कर ही रहे होते है की आरवी वहां पहुंच जाता है और मोनिशा बात बदल देती है और कहने लगती है की उसे किसी पर विश्वास नहीं है क्योंकि लोग जो कहते है वो करते नही है जिसपर आरवी उनसे सीधे सीधे बोलने के लिए कहता है और पूछता है की उन्हें क्या लगता है।
Must Read: Anupama Written Update 12 April 2024
उसके मन में पूर्वी के लिए भावनाएं है जिसपर मोनिशा कहती है की आप ख़ुद से एक बार कह दो की तुम्हें उनसे प्यार नहीं है और केवल मुझसे ही प्यार करते है इसी बात पर आरवी पूर्वी को बुलाता है और कहता है की वो उससे प्यार नहीं करता है और वो केवल दादी को दिखाने के लिए ही वो सब कर रहा होता है।