उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद से दुखद खबर आ रही है जहां सड़क हादसे में कुमाऊं रेजिमेंट के जवान की मौत हो गया। जवान की पहचान नीरज भंडारी के रूप में हुई। इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Uttarahand: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस तारीख से करें डाउनलोड
जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र के भूडा किशनी निवासी नीरज भंडारी 18वीं कुमाऊं रेजिमेंट का सैनिक था और वर्तमान में राजस्थान में तैनाती थी। बीते दो दिसंबर को नीरज सिंह की शादी हल्द्वानी निवासी सोनी से हुई थी। हाल में ही 5 जनवरी को नीरज घर छुट्टी पर आया था।
गत दिवस नीरज जब अपने घर जा रहा था तो सितारगंज के लोहियापुल में सामने से आ रही ट्रॉली ने बाइक पत्ते टक्कर मार दी। हादसे में नीरज को गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल जवान के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक जवान के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जवान की असमय मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। जवान की नवविवाहिता पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है वही आसपास के क्षेत्र में भी गमगीन माहौल है।