केदारनाथ में बादल फटा, 200 यात्रियों के फंसे होने की सूचना

Cloud Burst In kedarnath: केदारनाथ धाम में फिर बादल फटने की सूचना है। बादल फटने की वजह से सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। भीम बली में तकरीबन 200 यात्रियों के फंसे होने की आशंका है। बादल फटने की खबर मिलने के बाद एसडीआरएफ, पुलिस बल और जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है।‌

ख़बरों की मानें तो बादल फटने से केदारनाथ पैदल मार्ग पर पड़ने वाले भीम बली का गधेरा उफान पर है। मंदाकिनी नदी में बाढ़ से गोरीकुंड स्थित गर्मकुंड भी इसकी चपेट में आ गया है। पुलिस बल ने सुरक्षा के दृष्टिगत गौरीकुंड क्षेत्र को खाली करा लिया है।

खबर जुटाई जा रही है….

 

 

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.
Back to top button