Bollywood Actress स्वरा भास्कर ने 6 जनवरी को समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज कर ली है। सोशल मीडिया पर। तस्वीरें और वीडियो अपलोड करने के बाद एक तरफ स्वरा भास्कर को बधाईयों का तांता लगा है वहीं दूसरी और स्वरा के पूराने ट्वीट को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने स्वरा की शादी को लेकर कुछ ऐसा कहा जो फैंस के गले नहीं उतर रहा है।
यह भी पढ़ें- पहले भाई फिर जान, आखिर शादी के बाद क्यों ट्रोल हुई स्वरा भास्कर
Bollywood Actress कंगना रनौत सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है और अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जानी जाती हैं। अब स्वरा भास्कर और सपा नेता फहाद अहमद की शादी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा कि आप दोनों खुश दिख रहे हैं। धन्य है आपको भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। शादियां दिल में होती है बाकी औपचारिकताएं होती है।
You both look happy and blessed that’s God’s Grace … marriages happen in the hearts rest all are formalities … ♥️♥️
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 17, 2023
कंगना के इस ट्वीट के बाद SM पर विभिन्न तरह के कमेंट आ रहे हैं। कोई कंगना की तारीफ कर रहे हैं तो किसी को कंगना की यह सादगी पसंद नहीं आ रही।
शादी के बाद नाचती नजर आई स्वरा भास्कर
सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पति का हाथ थामे नजर आ रही है। जैसे ही कपल कोर्ट के बाहर आता है वैसे ही ढोल बजाना शुरू हो जाता है और इसके बाद स्वरा अपने पति का हाथ पकड़कर ढोल की ताल में खुशी से झूमने लगती है। स्वरा लाल साड़ी, माथे पर टीका और हाथों में मेहंदी लगाए जबकि फहाद कुर्ते के ऊपर लाल जैकेट में नजर आ रहे हैं।