कम कीमत में मिल रही धमाकेदार फीचर्स Citroen Basalt की जबरदस्त कार Citroen Basalt Price Booking Delivery: सिट्रोएन इंडिया ने अपनी नई एसयूवी कूपे बसॉल्ट की कीमत का खुलासा कर दिया है और जिस प्रकार सिट्रोएन के ब्रैंड एंबैसडर इसकी कीमत जान चौंक गए थे, उसी तरह आप भी सिट्रोएन बसॉल्ट की प्राइस जानकर हैरान रह जाएंगे और कहेंगे कि अरे ये कितनी सस्ती है।
सिट्रोएन बसॉल्ट (Citroën Basalt) में अडवांस्ड 1.2 लीटर जेनरेशन 3 प्योरटेक 110 टर्बो और प्योरटक 82 नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जो कि 110 पीएस तक की पावर और 205 न्यूटन मीटर तक का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इन इंजन ऑप्शन के साथ 5MT, 6MT और 6AT गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं।
Read Also:-कम कीमत और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में पेश हुआ Realme 13 Pro 5G smartphone