उत्तराखंड- 2 मार्च से 10 मार्च तक थलसेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के आधीन आयोजित भर्ती रैली में सफल अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा की तिथि आ गई है। भर्ती रैली में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 1 नवंबर को पिथौरागढ़ के जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित होगी।
यह भी देखें- अल्मोडा़: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ऊर्जा निगम कर्मचारी की मौत
थलसेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ की लिखित परीक्षा का आयोजन १ नवंबर को दोपहर १२ बजे पिथौरागढ़ के जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित होगी। मेडिकल में फिट हो चुके अभ्यर्थियों को रविवार 1 नवंबर को प्रातः 5:00 बजे स्कूल में उपस्थित होना होगा।
प्रातः 5:00 अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति होगी बायोमेट्रिक उपस्थिति के बाद ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेगा।

यह भी पढ़े- मुस्लिम बन जा, हम निकाह कर लेंगे’ लड़की नहीं मानी सरेआम मौत के घाट उतार दिया
सेना भर्ती निर्देशक की जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभ्यर्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। साथ ही सभी अभ्यार्थियों को अपने साथ ग्लब्स, सैनिटाइजर और मास्क लाना अनिवार्य है।