उत्तरकाशी. मुख्यालय से सटे जसपुर-सिल्याण गांव में सड़क की कटान से मकानों में दरारें आ गई है। निर्माणाधीन जसपुर सिल्याण मोटरमार्ग पर ग्राम सिल्याण के नीचे हुई कटान के बाद मकान व कई कृषि योग्य भूमि भूस्खलन की जद में आ गए हैं। ग्रामीणों ने एक माह पहले ही लोक निर्माण विभाग को सूचित कर दिया था लेकिन बावजूद इसके कोई सुरक्षात्मक उपाय नहीं निकला गया। 3 दिन पहले उत्तरकाशी जिलाधिकारी को मामले की सूचना दी गई है।
कटान से पहले सुरक्षात्मक दीवार और जाले लगाने का वादा करने के बाद ठेकेदार अब काम बंद कर भाग गए हैं।
