ग्रामीण भारत बंद को लेकर किसानों ने 16 फरवरी का दिन चुना है। बता दें उत्तर भारत में किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा प्रभाव हरियाणा और पंजाब में हो रहा है। हरियाणा सरकार ने आज फिर अपने 7 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया है। किसानों ने 16 फरवरी 2024 को बुलाया भारत बंद दिल्ली के बॉर्डर पर डटे पंजाब-हरियाणा के किसानों ने कई ट्रेड यूनियन के साथ मिलकर ग्रामीण भारत बंद' बुलाया है। बंद सुबह 6 से शाम 4 बजे के बीच होगा। इस देशव्यापी बंद के दौरान कई सेवाएं प्रभावित होने के आसार हैं। सब्जियों और अनाज की खरीद और आपूर्ति बंद रहेगी।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि लोगों से स्वेच्छा से बंद में भाग लेने का आग्रह किया है। इमरजेंसी सेवाएं बंद से मुक्त रहेंगी। छात्र परीक्षा दे सकेंगे।