हिन्दू लाइव ने लांच किया क्विक न्यूज़ पोर्टल ‘InNews’, पढ़ सकेंगे खबरें फटाफट

आज के समय में लोगों के पास समय का आभाव है। एक समय था जब खबरों के घंटों तक अखबार के पन्नों को पलटे जाते थे, टीवी और रेडियो पर बड़े बड़े एंड ब्रेक के बाद ही खबरें देखने तथा सुनने को मिलती थी। आज के आधुनिक युग में मनचाही और पसंदीदा खबरें बिना रुकावट के चंद मिनटों में पढ़ी तथा देखी जा सकती है।

इसी कड़ी में हिन्दू लाइव मीडिया ने अपनी एक नई वेबसाइट innews.hindulive.com लांच कर दी है। यह एक हिंदी भाषी समाचार वेबसाइट है जहां अनेको सोर्स के माध्यम से चुनिंदा खबरें आपके मोबाइल तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। इस वेबसाईट का उद्देश्य खबरों को संक्षिप्त में मुहैया कराना है। इस पोर्टल पर आजतक, दैनिक जागरण, भास्कर, न्यूज़ 18 लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दू लाइव समेत तमाम भरोसेमंद न्यूज़ वेबसाइट्स से चुनिंदा खबरों को संक्षिप्त में प्रस्तुत किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए InNews वेबसाइट पर विजिट करें। 

InNews न्यूज़ सर्च

इस पोर्टल पर गूगल द्वारा प्रदत्त सर्च इंजन को इंटीग्रेट किया गया है। जिसकी मदद से किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी भी एक्सेस की जा सकती है।