भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) के तीसरे टेस्ट में होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनेे उतरी Team India की शुरुआत बेहद खराब रही। आस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने 25 ओवरों में भारतीय टीम के 7 विकेट झटके। टीम इंडिया पहली पारी के लंच तक क्रीज पर अक्षर पटेल 6 रन और रविचंद्रन अश्विन 1 रनों पर खेल रहे हैं। लंच के बाद आलराउंडर अक्षर पटेल एक छोर पर टिके रहे और दूसरे छोर से भारतीय टीम विकेट गंवाते रहे।
यह भी पढ़ें- Shardul Thakur ने Mittali Parulkar से रचाई शादी, देखें तस्वीरें
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले दो टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली है। तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही। आस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और थोड़े-थोड़े अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे।
पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जो सही साबित नहीं हुआ। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अयर, रविन्द्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा मैच शुरू होने के एक घंटे के अंदर पवेलियन लौट गए। टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम 33 ओवरों में 109 रनों पर आल आउट हो गई।
आस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने झटके विकेट
आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन के सामने भारतीय बल्लेबाज ने अपने विकेट ताश के पत्तों की तरह गंवाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुहेनमैन ने पांच नाथन लियोन तीन, वहीं टॉड मर्फी ने एक विकेट हासिल किया।
Score board
- Rohit Sharma – 12(23) st Alex Carey b M Kuhnemann
- Shubman Gill – 21(18) c Steven Smith b M Kuhnemann
- Cheteshwar Pujara – 1(4) b Lyon
- Ravindra Jadeja – 4(9) c M Kuhnemann b Lyon
- Shreyas Iyer – 0(2) b M Kuhnemann
- Virat Kohli – 22(52) lbw b T Murphy
- Srikar Bharat- 17(30) lbw b Lyon
- Ravichandran Ashwin- 3(12) c Alex Carey b M Kuhnemann
- Umesh Yadav- 17(13) lbw b M Kuhnemann
- Mohammed Siraj- 0(4) run out (Head/Lyon