हरिद्वार: परिवार की खुशी के लिए शुरू की नौकरी, घर पहुंचा तो दोस्त संग हमबिस्तर थी पत्नी

परिवार की खुशहाली के लिए पुरुष दिन-रात मेहनत करता है। पुरुष की जिंदगी में पत्नी का अहम रोल होता है क्योंकि जीवन में दुख हो या सुख आपका पार्टनर हमेशा आपके साथ रहता है लेकिन हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र में एक किस्सा इन दिनों सामने आया जहां परिवार की खुशी के लिए पति घर से बाहर नौकरी करने निकला लेकिन जब वह वापस घर लौटा तो वहां का दृश्य देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल जिस पत्नी के भरोसे वह अपना घर-बार छोड़कर निकला था वहीं पत्नी उसके दोस्त के साथ हमबिस्तर मिली जिसके बाद उसके सिर पर खून सवार हो गया और दोस्त को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिसके बाद पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले गई। इस दौरान पत्नी भी अपने प्रेमी का साथ देती रही।

यह भी पढ़ें- DAV PG College Dehradun में शुरू हुए 8 एड-ऑन कोर्स, ऐसे करें आवेदन

मामला हरिद्वार जनपद के रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां रामपुर गांव निवासी एक युवक ट्रक चलाता और उसकी दोस्ती लक्सर निवासी एक युवक से है। युवक का उसके घर आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान ट्रक चालक युवक काम की वजह से घर से बाहर गया हुआ था। रात्रि को जब ट्रक चालक अपने घर आया तो घर के बाहर दोस्त की बाइक मिली जिसके बाद वह दबे पांव घर के अंदर पहुंचा तो पत्नी दोस्त के साथ हमबिस्तर मिले। महिला के पति को देखकर युवक बाइक लेकर वहां से भागने लगा तो ट्रक चालक ने उसे बाइक समेत नीचे दिलाया और दोस्त को घसीटते हुए कमरे के अंदर ले जाकर पत्नी और दोस्त को पीटने लगा। महिला की शोर-शराबा सुनकर आने ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और महिला के प्रेमी की जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव कराया। फिलहाल दोनों युवक पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस इस मामले में शांतिभंग की कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment