नाबालिग लड़की को लेकर फरार हुआ पति तो पत्नी ने उठाया यह कदम

271
नाबालिग लड़की को लेकर फरार हुआ पति तो पत्नी ने उठाया यह कदम

उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर में एक नाबालिग लड़की लापता हो गई। खोजबीन में जुटे परिजनों को कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन इसके बाद एक महिला ने जो सूचना दी उससे पुलिस भी सन्न रह गई। महिला ने बताया कि उसका पति नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया है।

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के चन्द्रेश्वर नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई है और काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल पा रहा और पुलिस से बेटी की सलामती के लिए गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू ही की थी कि वहीं की रहने वाली महिला ने पुलिस को जो सूचना दी वह हैरान कर देने वाली थी।

महिला ने बताया कि उसका पति सोनू कुमार नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया और वह उसी दिन से लापता है जिस दिन से लड़की लापता हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और नाबालिग लड़की के अपहरण का भी मामला दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि आरोपी सोनू कुमार की तलाश की जा रही और संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस उसके काल रिकार्ड खंगाल रही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।