उत्तरकाशी के भटवाड़ी विकासखंड के एक गांव में आग लगने से आवासीय मकान राख हो गया। आग से घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन मकान आग की भेंट चढ़ जाने से परिवार के 12 सदस्य बेघर हो गए हैं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- WPL 2023 में उत्तरकाशी की मानसी जोशी दिखाएंगी दम, इस टीम ने लगाया दांव
जानकारी के अनुसार बुधवार देर सांय उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी विकासखंड के हुर्री गंगनाण गांव निवासी भरत सिंह पंवार, मदन सिंह पंवार और गोपाल सिंह पंवार के के लकड़ी के बने आवासीय मकान में अचानक आग लग गई और देखते-देखते यह भीषण आग में तब्दील हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग बुझने तक खान-पान समेत सारा सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी SDM भटवाड़ी की दी गई। भीषण आग से भगवान, सोने चांदी की ज्वेलरी से लेकर खाद्य सामग्री तक राख हो गई। सूचना मिलने पर SDRF Team व राजस्व पटवारी तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। देर रात्रि करीब 9:30 तक राहत बचाव कार्य पूर्ण किया गया।
बताया जा रहा कि आवासीय मकान में तीन परिवार के 12 लोग रहते थे जो फिलहाल बेघर हो गए हैं। ग्रामीणों ने आग की घटना में हुई क्षति का आकलन कर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।