Honda Activa E: होंडा ने अपने सबसे भरोसेमंद स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च कर सबको चौंका दिया। हाल ही में मार्केट में आई ये स्कूटी 2.8 kWh बैटरी के साथ 104 किमी की रेंज और 80 किमी/घंटे की टॉप स्पीड देती है। इसकी कीमत 1.1 लाख रुपये के आसपास है।
डिज़ाइन
इसका डिज़ाइन क्लासिक एक्टिवा से मिलता-जुलता है, लेकिन LED लाइट्स और डिजिटल डैशबोर्ड इसे मॉडर्न टच देते हैं। खास फीचर है इसका स्वैपेबल बैटरी ऑप्शन, जो चार्जिंग का टेंशन खत्म करता है। होंडा ने इसे हल्का और सिटी राइड्स के लिए प्रैक्टिकल बनाया है।
ऑफिस की भागदौड़ हो या मार्केट की छोटी ट्रिप, ये स्कूटर हर काम को आसान और स्टाइलिश बनाता है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से राहत पाने के लिए ये एक स्मार्ट चॉइस है। स्कूटर लवर्स इसे हाथोंहाथ ले रहे हैं। क्या ये आपकी डेली राइड का नया पार्टनर बनने को तैयार है?
