हाई बेस और प्रीमियम साउंड के साथ कम कीमत में मिल रहे Apple Airpods Pro 2 पावरफुल बैटरी के साथ 

हाई बेस और प्रीमियम साउंड के साथ कम कीमत में मिल रहे Apple Airpods Pro 2 पावरफुल बैटरी के साथ Apple Airpods Pro 2 में खास फीचर है, जिसकी मदद से कम सुनने वाले लोगों को फायदा होगा. इस दुनिया में बहुत से लोग हैं, जिनके सुनने की क्षमता कम होती है. ऐसे में लोगों को अलग से एक मशीन लगानी पड़ती है. Apple का यह फीचर 100 से ज्यादा देशों में मौजूद है.

Apple AirPods Pro 2 की स्पेसिफिकेशन

एपल के नए बड्स को Apple H2 chip के साथ पेश किया गया है। इसमें साउंड क्वालिटी को बढ़ाने के लिए नए लो-डिस्टॉर्शन ड्राइवर का यूज किया गया है। बड्स में न्वाइज कैंसिलेशन को भी बेहतर किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) को दोगुना किया गया है, साथ ही बड्स में एडैप्टिव ट्रांसपैरेंसी मोड का सपोर्ट मिलता है। बड्स के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पर्सनलाइज स्पेटियल ऑडियो की सुविधा दी गई है। साथ ही बड्स में बिल्ट-इन स्पीकर मिलता है, जिसके इस्तेमाल से यूजर्स फाइंड माय फोन फीचर्स के जरिए अपने बड्स को ढूंढ़ भी सकेंगे।

Read Also:-नए बदलाव के साथ मार्केट में अपने नए फीचर्स के साथ Samsung Galaxy S24 Ultra मचाएगा धूम 

AirPods 4 और हेडफोन के फीचर्स

इस बार लॉन्च हुए AirPods 4 सिरी के साथ बातचीत कर सकता है। पहली बार कंपनी ने अपने TWS में ANC फीचर पेश किया है। AirPods 4 अब वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। आप इन्हें अपने Apple Watch चार्जर या किसी अन्य Qi वायरलेस चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। AirPods 4 में 30 घंटे की बैटरी लाइफ, केस पर टाइप-सी चार्जिंग और नॉन-प्रो AirPods में एक्टिव नॉइज कैंसलेशन की सुविधा दी गई है। AirPods 4 में AirPods Pro का ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है।

हाई बेस और प्रीमियम साउंड के साथ कम कीमत में मिल रहे Apple Airpods Pro 2 पावरफुल बैटरी के साथ 

Apple AirPods Pro 2 की बैटरी 

एपल ने AirPods Pro 2 की बैटरी लाइफ को लेकर केस के साथ 30 घंटे बैकअप का दावा किया है। जबकि केस के बिना बड्स में 6 घंटे का बैकअप मिलेगा। AirPods Pro 2 को मैगसेफ से भी वायरलेसली चार्ज किया जा सकेगा।

Read Also:-नए जबरदस्त खूबियों के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गया Lava Blaze 3 5G Smartphone 

Apple AirPods Pro 2 की कीमत 

Apple AirPods Pro 2 की कीमत 26,900 रुपये रखी गई है। इन बड्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 9 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा, जबकि कंपनी इनकी शिपिंग दो हफ्ते बाद यानी 23 सितंबर से शुरू करेगी।

हाई बेस और प्रीमियम साउंड के साथ कम कीमत में मिल रहे Apple Airpods Pro 2 पावरफुल बैटरी के साथ 

Airpods Pro 2

Apple ने एयरपॉड्स 4 के साथ ही एयरपॉड्स प्रो 2 को भी लॉन्च किया है. इस नए डिवाइस में कंपनी ने एक नया फीचर दिया है जिससे बहरे लोगों को काफी आसानी होगी.

Read Also:-Mahindra ने पेश की अपनी नई Mahindra Veero कम कीमत में पावरफुल इंजन वाली जबरदस्त पिकअप

इसमें कंपनी ने एक नया Hearing Protection फीचर दिया हुआ है जिसकी मदद से एयरपॉड्स अपने आप ही तेज और कम आवाज को बैलेंस करके कानों तक पहुंचाता है. यह फीचर ऐसे लोगों के लिए लाया गया है जिन्हें कानों में समस्या है या फिर तेज आवाज से कानों में दर्द होता है.

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.
Back to top button