Uttarakhand weather: इस जिले में मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाओं की वजह से सड़क बंद पड़ी हुई है जबकि निचले क्षेत्रों में गंगा का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। वहीं मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी जनपद के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है।

मौसम विभाग केंद्र ने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को उत्तरकाशी जनपद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि देहरादून चमोली रुद्रप्रयाग बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। वहीं अन्य जिलों में गरज चमक के साथ कई दौर की तेज बारिश होने की संभावनाएं है।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए उत्तरकाशी जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दे की सुबह के कम पुष्कर सिंह धामी स्वयं स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के साथ SDRF को भी सतर्क रहने के लिए कहा और सभी जिला प्रशासन से इन स्थितियों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

अब तक 14 लोगों की मौत

गुरुवार को हुई भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग भी शामिल है। लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा को फिलहाल निलंबित करने का फैसला लिया गया है।

ad

Bhupi Panwar

करीब पांच वर्षों का अनुभव विशेष रूप से उत्तराखंड की सांस्कृतिक, भोगोलिक और आर्थिक स्थिति की जानकारी पर मजबूत पकड़। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बीए जर्नलिस्म में स्नातक डिग्री प्राप्त।
Back to top button