हिन्दू धर्म में भगवान हनुमान में भक्तों की आस्था सदियों से रही है। संकटमोचक कहे जाने वाले बजरंग बली हनुमान का जन्मोत्सव हर साल धूम-धाम से मनाया जाता है। आज इस ब्लाग में इस साल हनुमान जयंती कब है ओर संकटमोचक बजरंग बली हनुमान की पूजा अर्चना की विधि और शुभ मुहूर्त क्या रहेगा समेत तमाम जानकारी देने वाले हैं।
इस साल हनुमान जयंती भगवान हनुमान के शुभ वार यानी मंगलवार 23 अप्रैल, 2024 को ही आ रही है। भक्तगण इस दिन प्रभु के जन्मोत्सव कपड़ा, लाल फूल, चंदन, धूप व अगरबत्ती चढ़ाएं। इस दिन यदि उपवास (व्रत) रखे तो इसका महत्व दोगुना बढ जाएगा।