गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) आतंकी संगठन खालिस्तान का प्रमुख आतंकवादी है। इनका जन्म भारत के पंजाब राज्य में स्थित अमृतसर के खानकोट गाँव में हुआ। भारत में भरण पोषण और शिक्षा की मदद से वकील बने पन्नू अपने लक्ष्य से भटक गए और जिस थाली में खाया उसी में छेद करने की विचारधारा के साथ देशविरोधी बन गए। पन्नू के देश विरोधी विचार आतंकी संगठन खालिस्तान से मिल गए। देखते ही देखते वह इस संगठन के प्रमुख आतंकियों में गिने जाने लगा।
भारत में खालिस्तान संगठन पर प्रतिबंध के बाद गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में वकालत छोड़ कनाडा भाग गया। इसके बाद से गुरपतवंत भारत के प्रति नफ़रती की विचारधारा से कनाडा में मौजूद सिक्खों को बरगला रहा है। तथाकथित सिख फॉर जस्टिस नामक इस आंदोलन से अपनी रोजी रोटी कमाने गए सिखों को भारत के टुकड़े करने का पाठ पढ़ा रहे हैं।