Hindu LiveHindi News, Tech News, Auto and Cars News

Mumbai को हराकर Gujrat ने Points Table में किये बड़े बदलाव

Mumbai Indians और Gujarat Titans के बीच हुए मुकाबले में पहले गेंदबाजों ने और फिर बल्लेबाजों ने मुम्बई इंडियंस की नैया डुबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिसकी वजह से गुजरात यह मैच 55 रनों से जीत गई। आईपीएल के इस सीजन में मुम्बई की यह चौथी हार है जबकि गुजरात 10 अंकों के साथ […]

0
Mumbai Indians और Gujarat Titans के बीच हुए मुकाबले में पहले गेंदबाजों ने और फिर बल्लेबाजों ने मुम्बई इंडियंस की नैया डुबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिसकी वजह से गुजरात यह मैच 55 रनों से जीत गई। आईपीएल के इस सीजन में मुम्बई की यह चौथी हार है जबकि गुजरात 10 अंकों के साथ POINT TABLE पर CSK के बाद दूसरे नंबर पर है।   Mumbai Indians कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कुछ हद तक रोहित शर्मा का यज्ञ फैसला काफी सही लग रहा था लेकिन बाद की स्थिति पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मुकाबले की तरह हो गई थी जहां अर्जून तेंदुलकर ने एक ही ओवर में 31 रन लुटाए और पंजाब किंग्स एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। ऐसा ही Mumbai Indians के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में गुजरात के खिलाफ जमकर रन लुटाए। 101 रन पर गुजरात ने चार विकेट गंवा दिए थे और 16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर चार विकेट पर 137 रन ही बना पाई थी 16 ओवर तक यह अनुमान लगाया जा रहा था कि गुजरात अधिक से अधिक 170-180 रन ही बना पाएगी लेकिन इसके बाद जो हुआ वह मुम्बई इंडियंस ने सपने में भी नहीं सोचा था होगा। डेविड मिलर और अभिनव मनोहर ने मुम्बई के गेंदबाजों पर कतई रहम नहीं किया और 29 गेंदों में 50 रन जोड़े। आखिरी पांच ओवरों में मुम्बई ने जमकर रन लुटाए। आखिरी 6 ओवरों में गुजरात ने 94 रन बनाए। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 207 रन बनाए, जो गुजरात का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले KKR के खिलाफ इसी सीजन में Gujrat ने 204 रन बनाने थे। यह भी पढ़ें- DC VS SRH: Axar Patel तथा WASHINGTON SUNDAR की शानदार गेंदबाजी, दिल्ली ने जीता मैच   Mumbai की मजबूत बैटिंग लाइन अप को देखकर तो यही लग रहा था कि मुकाबला काफी हाईवोल्टेज होगा लेकिन बल्लेबाजी के बाद गुजरात के गेंदबाज मुम्बई इंडियंस पर हावी हुए और MI के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। दूसरे ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए। Ipl में सभी टीमें पावरप्ले का पूरा फायदा उठाना चाहती है लेकिन इस मैच में मुम्बई इंडियंस के बल्लेबाज रन बनाने को तरस गए। पावरप्ले में मुम्बई केवल 29 रन ही बना पाए। 208 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम मुश्किल में फंस गई और नियमित अंतराल पर मुम्बई के बल्लेबाजों ने विकेट गंवाए। MUMBAI के 5 बल्लेबाज तो दहाई के रनों का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। Cameron Green और Nehal Wadhera ने बेशक अच्छी पारी खेली लेकिन गुजरात के लिए पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल करने के लिए नाकाफी था। 20 ओवरों में MI ने 9 विकेट गंवाए और केवल 152 रन ही बना सकी और इसी जीत के साथ गुजरात प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर पहुंच गई।   [embed]https://youtu.be/A8LFzB_BHZ4[/embed]
E
WRITTEN BY

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.