भारत

Gpay Recharge: अब मोबाइल रिचार्ज पर ग्राहकों से चार्ज वसूलेगा गूगल पे

आज हमें अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज करने के लिए दुकानदारों के पास जाने की जरूरत नहीं होती है। ऑनलाईन ट्रांजेक्शन का भारत में तेजी से विस्तार हो रहा है।‌ ऐसे में दिग्गज डिजिटल वालेट कंपनी गूगल पे (GPAY) मोबाइल रिचार्ज समेत बिजली, टीवी सब्सक्रिप्शन समेत कई आनलाईन सुविधाएं प्रदान करता है। यह सुविधा शुरुआती दौर में फ्री थी, लेकिन अब गूगल पे मोबाइल रिचार्ज पर ग्राहकों से चार्ज वसूल करेगा।

 

मोबाइल रिचार्ज पर 1.90 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज

ऑनलाईन मोबाइल भुगतान करने पर गूगल अब 1.90 रुपए ट्रांजेक्शन चार्ज वसूल रहा है। गूगल ने इस अतिरिक्त चार्ज के लिए कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी। बता दें डिजिटल वालेट पेटीएम और फोनपे पहले से ही हर ट्रांजैक्शन पर चार्ज कर रही हैं। अब गूगल पे भी अपने ग्राहकों से ट्रांजेक्शन चार्ज ले रहा। यह चार्ज नवम्बर महीने से लिया जा रहा है।

100 रुपए से अधिक पर चार्ज

यदि आप गूगल पे यूजर्स हैं और सो रुपए से अधिक का रिचार्ज करते हैं तो आपको कन्विनिएंस फी के तौर पर 1.90 से 3 रुपए अतिरिक्त चार्ज देना होगा। ध्यान दें यह शुल्क प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज पर लागू है।

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.

Related Articles

Back to top button