Kisan Credit Card: सरकार ने किसानों के लिए शुरू की बड़ी योजना, मिलेगी राहत
Kisan Credit Card Scheme: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते मंगलवार को आम बजट पेश करते हुए भारतीय किसानों को एक बड़ी सौगात दी। जी हां वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ कर दिया है। इस योजना के तहत अब किसान छोटी अवधि के लोन ले सकते हैं, जिससे वह आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।
निर्मला सीतारमण ने योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हमने 5 राज्यों के जन-समर्थन के पश्चात इसे लागू करने का फैसला लिया है। किसान अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं । इस कार्ड की सहायता से किसान 4 फीसदी की दर पर अधिकतम 3 लाख रुपए का ऋण ले सकता है।
इसे भी पढ़ें: PM Kisan 17th Kist: सीधे किसानों के खाते आएंगे 17वीं किस्त के 2000 रुपये
कम व्याज दर
अब किसान भाई फसलों के लिए बीज, खाद और कीटनाशक दवाओं को खरीदने के लिए तीन लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। बता दें यह लोन किसानों को 4 प्रतिशत पर मुहैया कराया जाएगा। पात्र किसानों को एक सेविंग अकाउंट के साथ स्मार्ट क्रेडिट कार्ड मिलेगा जिसकी वैलिडिटी तीन वर्ष की रहेगी।
पीएम किसान क्रेडिट कार्ड हेतु पात्रता
इस योजना के लिए वे सभी भारतीय किसान पात्र होंगे जिनकी उम्र 18 वर्ष से 75 वर्ष के बीच हो। किसान को स्मार्ट कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) सहित एक बचत खाता खोल के दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले अपने पसंदीदा बैंक की आफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। अब किसान क्रेडिट कार्ड का आप्शन का चयन करें। इसके बाद आपके सामने एक फार्म खुलेगा जिसमें मांगी गई जानकारी सही और ध्यानपूर्वक भरें और सबमिट करें। इस प्रक्रिया के बाद संबंधित बैंक अधिकारी आपसे संपर्क करेगा और दस्तावेजों के सत्यापन के बाद किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा।