क्रिकेट का क्रेज सदियों से रहा है। इस खेल ने कई दिग्गजों को जन्म दिया है। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि क्रिकेट के गाॅडफादर (Godfather of cricket) का टाइटल किसे दिया गया है? ध्यान हो एक सदी थी जब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम क्रिकेट जगत में छाया था, उन्हें क्रिकेट का भगवान (The god of cricket) टाइटल दिया गया था। सचिन एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्हें इस खेल का भगवान कहा जाता है।
जबकि Godfather of cricket का टाइटल अनेकों खिलाड़ियों के नाम है। जिनमें मुख्यतः चार खिलाड़ी हैं शामिल हैं। इस सूची में कैरी पैकर, भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, विलियम गिल्बर्ट ग्रेस और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है।